लखनऊ। कई दिनों से शहर के ला-मार्टिनियर कालेज में शूटिंग के बाद अब फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ के सीक्वल पर ‘गदर-2’ की शूटिंग के लिए फिल्म की टीम राजधानी पहुंच चुकी है।काकोरी में गदर- 2 के सीन फिल्माए जा रहे हैं। फिल्म में ला-मार्टिनियर कालेज को पाकिस्तान के तौर पर दिखाया जा रहा है।
ला-मार्टिनियर कालेज में अभिनेता सनी देओल के साथ कई एक्शन सीन शूट करने के बाद अब काकोरी में सेट लगाया गया है। अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म की अधिकतर शूटिंग राजधानी में ही होनी है, जिसके लिए लोकेशंस पहले से ही तय किए जा चुके हैं। अब तक फिल्माए जा चुके सीन में सनी देओल यानी तारा सिंह अपने बेटे को बचाने पहुंचे हैं।
उत्कर्ष शर्मा फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा के बेटे फिल्म में सनी देओल के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में सिर्फ लखनऊ की लोकेशंस ही नहीं, यहां के कई सारे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। अमीषा पटेल को भी शूटिंग के लिए आना है, पर अभी उनके आने की कोई सूचना नहीं मिली है।