ब्रेकिंग:

लखनऊ को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से चला अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ। उ.प्र. शासन के आदेशानुसार नगर निकायों में नगरीय सुविधाओं के स्तरोन्नयन एवं शहरों को सुन्दर बनाये जाने की योजना के अंतर्गत लखनऊ शहर में नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार समस्त मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण को विशेष अभियान चलाकर हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस तथा लाउडस्पीकर/माईक द्वारा पूर्व सूचित करते हुए कार्यवाही की जा रही है।जिस क्रम में आज जोनवार हुई कार्यवाही निम्नवत है:-जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत नवेली चौराहा से नाजा मार्केट होते हुए मकबरा रोड से हलवासिया मार्केट के आस पास मार्ग अतिक्रमण अभियान चलाया गया, जिसमे 19 अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया तथा आइसक्रीम डिलिया, 01 स्टील का काउन्टर, 02 लकड़ी की मेज व 02 ठेला स्टील काउन्टर जब्त करके प्रवर्तन स्टोर में जमा कराया। उक्त अभियान राजेश सिंह, जोनल अधिकारी, अनूप कुमार, अधीक्षक (प्रवर्तन) के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमे राजस्व निरीक्षक राजा मेथा, राजेश पाण्डेय एवं प्रवर्तन विभाग ( 296 ) की टीम उपस्थित रही।जोन-3-क्षेत्रान्तर्गत बाबूगंज में 01 स्थायी निर्माण तोड़ा गया तथा पुरनियां उपरिगामी सेतु के नीचे सीतापुर रोड से 35 अस्थायी अक्रिमण व पुरनियां चौराहे के पास स्टार्क टॉवर व लोहिया भवन अलीगंज के सामने 05 अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी श्रीमती अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में दिलीप कुमार श्रीवास्तव कर अधीक्षक, विवेक मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, सनी श्रीवास्तव – राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में 296 टीम एव मड़िया थाने द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया।जोन-7-क्षेत्रान्तर्गत सिटी क्लब कुर्सी रोड टेढीपुलिया चौराहे तक अतिक्रमण अभियान चलाकर लगभग 20 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये तथा 35 अवैध प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटायी गयी तथा मौके पर अतिक्रमणकर्ता / गन्दगी करने वालो को पुनः अतिक्रमण न करने हेतु सचेत किया गया तथा 01 ट्रक सामान जब्त किया गया। उक्त कार्यवाहीं उप नगर आयुक्त / जोनल अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी के नेतृत्व में कर अधीक्षक राजू कुमार, कर अधीक्षक कुलदीप अवस्थी, राजस्व निरीक्षक शिवेन्द्र मिश्रा, प्रभाकर दयाल, कु० संगीता गुप्ता, राहुल यादव, धनंजय कुमार विश्वकर्मा, व उदय त्रिपाठी एवं नगर निगम, जोन-7 296 टीम, ईटीएफ टीम, क्षेत्रिय पुलिस बल के सहयोग से एवं अन्य स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पादित की गयी।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com