लखनऊ। राजधानी के गुडंबा थाने में सिपाही बबिता सिंह ने बुधवार को फांसी लगा ली है।बबिता सिंह का शव किराए के कमरे में पंखे से कुंडे से लटकता हुआ मिला है। साथी महिला जब उसके घर पहुंची तो उसने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक गुडंबा रीतेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक, मेरठ निवासी सोनवीर सिंह की बेटी बबिता सिंह का सेलेक्शन 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में बतौर सिपाही हुआ।
उसकी तैनाती गुडंबा थाने में थी और फूलबाग कॉलोनी निवासी रहमत अली के मकान में एक साल से किराए पर रह रही थी। बुधवार शाम चार बजे उसने कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।