लखनऊ: 04 मार्च को लखनऊ छावनी स्थित आशा स्कूल के स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मनाई जायेगी। कार्यक्रम छावनी स्थित पुनीत दत्त प्रेक्षागृह में ‘ केडेन्स ‘ में आयोजित किया जायेगा । इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले० जनरल आईएस घुमन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद होगें जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ ( आवा ) की क्षेत्रीय अध्यक्षा गिन्नी घुमन उपस्थित रहेंगी । इस दौरान स्कूल के बच्चे आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । इस अवसर पर सैन्य व असैन्य गणमन्य अतिथिगण मौजूद रहेगें । गौरतलब है कि वर्ष 1989 में मात्र चार बच्चों से स्थापित इस स्कूल में सशस्त्र सेनाओं के सैन्यकर्मियों सहित असैन्यकर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक रूप से ग्रस्त बच्चों को शिक्षण एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराई जाती है ।
लखनऊ के आशा स्कूल की मनाई जायेगी 30वीं वर्षगांठ
Loading...