लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के दिशा निर्देश पर डीसीपी उत्तरी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद की टीम को बड़ी सफलता मिली है।
राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने रफ्तार गैंग के 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये है। पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट का माल व असलहे बरामद हुए हैं।
अलीगंज पुलिस के अनुसार लुटेरे पर्स स्नैचिंग, मोबाइल स्नैचिंग, चैन स्नैचिंग वा अन्य तरह की लूट को अंजाम देते थे। आशय आनन्द, शेखर वर्मा, आशीष मिश्रा नामक शातिर लूटेरो को अलीगंज पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है।
इन शातिर लुटेरों ने 2016 से अलीगंज थाना क्षेत्र व आसपास के इलाके में अपना आतंक मचा रखा था। लूटेरो के पास से एक 12 बोर का तमंचा, घटना में प्रयुक्त 2 स्कूटी, लूट का 1 पर्स, 6 कंपनियों के फोन के अलावा 8900 रुपए नगद बरामद हुए।