अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के उच्च शिक्षा विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय मंगलवार को छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया। मंगलवार को दोपहर 1 बजे अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, 20 ए विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ।
विज्ञान प्रौद्योगिकी और उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने वितरण किया। बता दें, 100 दिन में 9 लाख मोबाइल वितरण का यूपी सरकार का लक्ष्य है। टेबलेट मिलने के बाद बच्चों में खुशी की लहर देखने को मिली।