ब्रेकिंग:

लखनऊ : अग्रिपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरी आप, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता

अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश में अग्निपथ योजना और मोदी सरकार की दलील कि सेना को देने के लिए पैसा नहीं है को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। हर जिले में 420 रुपये का चेक काटकर प्रधानमंत्री को भेजने के लिए लखनऊ में एवाईडब्ल्यू यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना और सीवाईएसएस छात्र विंग के अध्यक्ष वंशराज दुबे के नेतृत्व में विरोध शुरू किया गया।

सांकेतिक रूप में भिक्षा मांगते हुए आप कार्यकर्ता युवाओं को सीधे सेना में भर्ती किए जाने की मांग कर हरे थे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार सेना के लिए पैसा नहीं है रोना बंद करे। लखनऊ में विरोध प्रदर्शन के दौरान हजरतगंज जा रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका और उनको गिरफ्तार कर लिया।

पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी। हम भिक्षा मांग रहे थे शांतिपूर्ण तरह से। प्रदर्शन पूरे प्रदेश में हो रहा है। पुलिस ने आकर जबर्दस्ती हमको हिरासत में लिया।

प्रदर्शन कर रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत ने कहा कि मोदी और योगी सरकार की मनमानी नहीं चलने देंगे। युवाओं को रोजगार चाहिये उनको गुमराह करने का काम सरकार कर रही है जो बर्दाशत नहीं किया जाएगा। लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का हक है। हम शांति पूर्ण आंदोलन कर रहे थे पुलिस के बल पर भाजपा ने हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com