अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र “दयालू” ने देश के अलग- अलग हिस्सों में अग्निपथ योजना पर उठे बवाल को लोगों की नादानियां करारा दिया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना न सिर्फ युवाओं के जीवन को अनुशासित करेगा,बल्कि बेरोजगारी की समस्या को दूर करेगा।
उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देश जिसमें युरोप व अरब तक शामिल हैं,वहां के युवा सेना में जरूर जाते हैं,इसके अलावा उन्होंने इजराइल का जिक्र करते हुये कहा कि वहां के 100 प्रतिशत नौजवान सेना का हिस्सा बनते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने में यह योजना महत्वपूर्ण साबित होगी।
आयुष मंत्री ने कहा कि अग्निपथ योजना लोगों की नादानियों से अग्निपथ बनता जा रहा है,लोग गाड़ियों, बसों को जला रहे रहे हैं, उपद्रव कर रहे हैं, सच तो यह है कि हिन्दुस्तान के नौजवानों को एक अनुशासित युवा बनाने के लिए जीवन के यह चार साल बहुत ही महत्वपूर्ण साल साबित होंगे,दुनिया के तमाम देश जिसमें युरोप एशिया,अरब तक शामिल है,यहां तक की इजराइल ने अपने यहां युवाओं को सेना की नौकरी दी है,इजराइल में 100 प्रतिशत नौजवान सेना की नौकरी करता है।
उन्होंने कहा कि आप इसे नौकरी न मानिये,लेकिन अनुशासित जीवन जीने के लिए इससे अच्छा कोई और मौका नहीं है। सन् 1975 के पहले यह जो चार वर्ष का समय है वह सात वर्ष का समय हुआ करता था,
इस योजना को सभी ने सराहा है। यह एक ऐसी योजना है कि युवा पढ़कर निकलेगा और तत्काल उसे सेना में जाने का मौका मिलेगा।
यह सबसे महत्वपूर्ण कि नौकरी करके निकलेगा तो उसके लिए और भी रास्ते खुले हैँ,उसे अन्य नौकरियों में आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा 25 प्रतिशत नौजवान सेना में आगे बढ़ जायेंगे। हिन्दुस्तान के सारे विभाग ऐसे युवाओं को अपने यहां रखने में गर्व महसूस करेंगे, जो सेना में नौकरी करके आये होंगे।
उन्होंने कहा कि नौजवान इस योजना को लेकर आक्रोशित न हो। इस योजना की सबसे बड़ी बात यह है की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक दिन भी कोई युवा बेकार और बेरोजगार नहीं बैठेगा। अग्निपथ योजना युवाओं के जीवन को मजबूत बनाने में अहम योगदान देगी।