ब्रेकिंग:

अमेरिका ने अमेरिकी दूतावासों पर हुए हमलों का बदला लेते हुए आतंकवादी संगठन अलकायदा के कुख्यात आतंकी को मार गिराया

अमेरिका ने आखिरकार 22 साल बाद केन्या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावासों पर हुए हमलों का बदला लेते हुए आतंकवादी संगठन अलकायदा के कुख्यात आतंकी को मार गिराया है।

अमेरिका की ओर से इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के जवानों ने ईरान की राजधानी तेहरान में घुसकर अलकायदा के आतंकी अबू मोहम्‍मद अल मिस्री (58) को मार गिराया है।

बता दें कि आतंकी अबू मोहम्‍मद अलकायदा का दूसरे नंबर का सरगना था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस हमले में अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन की एक बहू भी मारी गई।

बता दें कि 9 अगस्‍त 1998 को अफ्रीकी देश केन्‍या और तंजानिया में अमेरिकी दूतावास पर हुए भीषण हमले में 224 लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अलकायदा ने ली थी।

हमले की जांच में पता चला था कि अबू मोहम्मद इस हमले का मास्टरमाइंड था। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अबू मोहम्‍मद ऊर्फ अब्‍दुल्‍ला अहमद अब्‍दुल्‍ला को तेहरान की सड़क पर उस समय गोलियों से भून दिया गया जब उसके साथ उसकी बेटी भी मौजूद थी।

Loading...

Check Also

वाराणसी-विंध्य क्षेत्र के तहत प्रस्तावित कार्यों में तेजी लायें : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान काशी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com