अभी तक की सबसे ज्यादा चर्चित वेब सीरीज रही मिर्जापुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल फैन्स का काफी लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है।
क्योंकि मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट अब सामने आ गई है। मिर्जापुर के पहले सीजन के लगभग 2 साल के लंबे इंतजार के बाद अब मिर्जापुर 2 की रिलीज डेट सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक अमेजन प्राइम की ओर से एक टीजर वीडियो जारी करते हुए बताया गया है कि मिर्जापुर 2 आगामी 23 अक्टूबर को स्ट्रीम होने वाली है। जिसका प्रसारण दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों में किया जाएगा।
इस चर्चित वेब सीरीज को दर्शक अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे। टीजर के बैकग्राउंड में कहा जाता है कि ‘दुनिया में दो किस्म के लोग होते हैं, जिंदा और मुर्दा, फिर तीसरे आते हैं, घायल। हमसे सब छीन लिए और हमें जिंदा छोड़ दिए, गलती की।’
मिर्जापुर के पहले सीजन में दो भाइयों और एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई थी। जिसे काफी ज्यादा पसंद किया गया था। पहले सीजन में दिग्गज एक्टर पंकज त्रिपाठी कालीन भइया के किरदार में नजर आए थे।
उनके अलावा पहले सीजन में विक्रांत मैसी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और अमित सियाल जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल थे।
वहीं मिर्जापुर के दूसरे सीजन की बात करें, तो इसमें ईशा तलवार, प्रियांशु पेंदौली और विजय वर्मा की एंट्री होगी। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई हैं। जबकि फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी की एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने इसे प्रोड्यूस किया है।