ब्रेकिंग:

रोजगार के मौके बढ़ाने को दिल्ली सरकार लॉन्च करेगी जॉब पोर्टल

दिल्ली सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि आप सरकार शहर में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम लॉन्च करेगी। सरकार का यह कदम राजधानी को अर्थव्यवस्था को पुनर्वजीवित के लिए जो कि लॉकडाउन से प्रभावित हुई है।

राय ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विशेष कार्यक्रम के अंतरगत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले दिनों में एक जॉब पोर्टल लॉन्च करेंगे जिसमें कर्मचारी तलाश रही कंपनियां अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगी।

आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही राजधानी में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कुछ सहूलियतें भी देगी। गोपाल राय ने कि लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोग दिल्ली छोड़कर चले गए। लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है। ऐसे में दिल्ली सरकार तेजी के साथ रोजगार के मौके तलाशने के लिए कार्यक्रम चलाएगी।

कुछ दिनों में जॉब पोर्टल लॉन्च किया जाएगा जिसमें नौकरी ढूंढ़ने वाले और कर्मचारी ढूंढ़ने वाले दोनों के लिए उपयोगी होगा।

उनहेांने कहा आज बहुत से लोग नौकरी पाने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लेकिन एक कॉमन जॉब पोर्टल होने से लोग अपनी योग्यता और अनुभव के बारे में सूचना देकर उचित नौकरी पास सकेंगे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com