शिवराज सरकार ने एक ओपीडी स्थापित करने का निर्णय लिया है जहां वास्तु विशेषज्ञ, हस्तरेखा विशेषज्ञ जैसे लोग बीमारों को जरुरी सलाह देते नज़र आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यह सेवा सितंबर से शुरू होगी, जो सप्ताह में दो बार दो से तीन घंटे की सेवाएं होंगी। सभी ज्योतिषी मरीजों की कुंडली और ‘जीवनरेखा’ के अनुसार उन्हें सलाह देंगे।
ये भी देखें- राप्ती नदी में मिला लापता डॉक्टर का शव
भोपाल में राज्य सरकार की संस्था, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान (एमपीएसएस) द्वारा ज्योतिषियों को ये मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, रिपोर्ट के अनुसार, जिस तरह ओपीडी में सीनियर्स डॉकटर्स की मदद के लिए जूनियर डॉक्टर्स मौजूद होते हैं ठीक उसी तरह इस नई और अनोखी योजना में भी वरिष्ठ ज्योतिषी नए व युवा ज्योतिषियों को प्रशिक्षित करेंगे।
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक पी आर तिवारी ने बताया कि रोगियों को इस सेवा के लिए ज्योतिषियों के पास 5 रूपए का पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।