अशाेेेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर रेलवे का निजीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गरीबों की इस जीवन रेखा को भी उनसे छीना जा रहा है।
राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट किया “रेल ग़रीबों की एकमात्र जीवनरेखा है और सरकार उनसे ये भी छीन रही है।
जो छीनना है, छीनिये। लेकिन याद रहे- देश की जनता इसका करारा जवाब देगी।” इसके साथ ही उन्होंने एक खबर भी पोस्ट की है जिसका शीर्षक है निजीकरण की दिशा में रेलवे का बड़ा कदम, 109 प्राइवेट ट्रेनों के लिए मांगा प्राइवेट प्रपोजल।
आपको बता दें कि मोदी सरकार की ओर से काफी वक्त से इस पर विचार किया जा रहा था। अब रेल मंत्रालय ने 109 जोड़ी प्राइवेट ट्रेनें चलाने के लिए रिक्वेस्ट फॉर क्वॉलिफिकेशन मांगा है।
सरकार को उम्मीद है कि इससे भारतीय रेलवे में निवेश बढ़ेगा, साथ ही साथ यात्रियों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।