राहुल यादव, प्रयागराज। ‘जन आंदोलन’ अभियान को प्रयागराज मंडल पर कार्यान्वित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल के रेल कर्मियों को एकजुट होकर कोविड–19 महामारी का मुकाबला करने की शपथ दिलाई। इस महामारी से लड़ने के लिए कोविड के प्रति जागरूकता और इससे लड़ने के उपायों को एक जन आंदोलन का रूप दिया जाना आवश्यक है। यह एक कम लागत वाली किंतु पैनी और गहन रणनीति है जिसके तहत समस्त उपलब्ध मीडिया प्लेटफार्मों को उपयोग करते हुए जन जन में इसके प्रति जागरूकता को और उच्च स्तर पर ले जाना है। वर्तमान में समाप्त हुए लाकडाउन के मद्देनजर और अधिक सावधानी बरतने पर बल दिया गया और कोविड 19 के प्रति सजगता को जनसामान्य द्वारा अपने दैनिक कार्य व्यवहार में एक आदत बना लेने की बात कही गई।
मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों ने सर्वप्रथम रेलवे बोर्ड से रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा दिलाई गई शपथ ग्रहण की ।
इसके पश्चात प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, वर्कशापों एवं कारखानों एवं डिपो में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना जैसे घातक विषाणु के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की शपथ दिलाई गई.
पूरे मंडल पर बहुत बड़ी संख्या में रेल कर्मियों ने कोरोना से लड़ने, मास्क पहनने, सेनेटाईजर का प्रयोग करने की शपथ ली।
इसके अलावा मंडल के 27 स्टेशनों पर केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड जिंगल का दिनभर प्रसारण किया गया।
साथ ही जगह जगह पोस्टर एवं बैनर भी लगाए गए।
कोविड से लड़ने के लिए यह अभियान भविष्य में भी लगातार चलाया जाएगा।