लखनऊ। कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ को लेकर कमजोर हुई निवेश धारणा के बीच विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी और शेयर बाजार में आई सुनामी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज ऐतिहासिक निचले स्तर तक उतरने के बाद 56 पैसे की गिरावट में 74.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बीच कारोबार में एक समय यह 74.08 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने में भी कामयाब रहा। अंत में यह बुधवार के मुकाबले 56 पैसे कमजोर पड़कर 74.24 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने आज घरेलू पूंजी बाजार में जमकर बिकवाली की और 154.86 करोड़ डॉलर की शुद्ध निकासी की।
घरेलू शेयर बाजारों में भी आज रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स तथा निफ्टी 8 फीसदी से ज्यादा टूटे। इससे रुपए पर दबाव बढ़ा। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में रही आधा फीसदी की मजबूती ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बढ़ाया। हालांकि कच्चे तेल में 6 प्रतिशत की गिरावट से रुपए को थोड़ा समर्थन मिला और इसकी गिरावट कुछ हद तक सीमित रही।