ब्रेकिंग:

रुझानों में महागठबंधन और NDA में मात्र 5 सीटों का अंतर, RJD बनी सबसे बड़ी पार्टी, LJP फिसड्डी

अशाेक यादव, लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. शाम के सात बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोई भी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा छूता नहीं दिख रहा है. एनडीए और महागठबंधन में मात्र 5 सीटों का अंतर है. आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. दूसरे स्थान पर बीजेपी है और तीसरे स्थान पर जेडीयू है.

किस पार्टी को कीतनी सीटें

एनडीए -120
बीजेपी- 73 (62 सीटों पर आगे और 11 सीटों पर जीत)
वीआईपी -5 (तीन पर आगे और 2 पर जीत)
जेडीयू – 39 (33 पर आगे और 6 पर जीत)
हम- 3 सीट पर आगे

महागठबंधन -115
आरजेडी -77 (69 पर आगे और 8 पर जीत)
लेफ्ट- 18 (दो पर जीत और 16 पर आगे)
कांग्रेस-20 (18 पर आगे और दो पर जीत)

अन्य-8
AIMIM- 5 (चार पर आगे और एक पर जीत)
निर्दलीय- 2 पर आगे
बीएसपी- एक सीट पर आगे
एलजेपी- 0

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com