ब्रेकिंग:

रिलायंस में गिरावट, शेयर बाजार नए शिखर पर

अशाेक यादव, लखनऊ। वैश्विक बाजार में मिश्रित रूख रहने के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज में चार फीसदी से अधिक की बिकवाली होने के बावजूद धातु, हेल्थकेयर, आईटी, टेक जैसे समूहों में हुई लिवाली के बल पर शेयर बाजार में आज लागातार आठवें दिन तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स तथा निफ्टी नए शिखर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 316.02 अंकों की बढ़त लेकर 43593.67 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 118.05 अंक उठकर 12749.15 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली हुयी जिससे मिडकैप 0.77 प्रतिशत बढ़कर 15663.13 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत उठकर 15283.22 अंक पर रहा।

इस महीने में अब तक दोनों प्रमुख सूचकांकों में नौ फीसदी से अधिक तेजी आ चुकी है और शेयर बाजार इस वर्ष मार्च में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद हुयी गिरावट के बाद 70 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। दिवाली से पहले ही बाजार में जबदरस्त तेजी देखी जा रही है।

बीएसई में एनर्जी में 3.11 प्रतिशत और सीडी में 1.30 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही। इसमें धातु में सबसे अधिक 3.51 प्रतिशत, हेल्थकेयर 2.95 प्रतिशत, आईटी 2.05 प्रतिशत और टेक 1.99 प्रतिशत की बढ़त रही।

बीएसई में कुल 2934 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1431 बढ़त में और 1298 गिरावट में रहे जबकि 205 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिश्रित रूख रहा जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.59 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.46 प्रतिशत और जापान का निक्केई 1.78 प्रतिशत की तेजी रही जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.53 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.28 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com