अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच में हिरासत में ली गई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा पूछताछ किए जाने के दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों को बेनकाब किया है।
रिया ने जिनके नाम का खुलासा किया है, उनमें दो नवोदित अभिनेत्री सहित एक फैशन डिजाइनर भी शामिल है जिन्हें एक जाने-माने अभिनेता का दोस्त भी बताया जा रहा है। एनसीबी ने इन तीनों को ही जांच के दायरे में रखा है।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान रिया ने यह कबूला कि इन तीन महिलाओं ने उनके और अभिनेता सुशांत सिंह के साथ ड्रग्स लिया है। इनमें से एक की पहचान सुशांत संग थी, जबकि बाकी के दो रिया की तरफ से थीं।
रिया ने एजेंसी को बताया है कि बॉलीवुड के 80 फीसदी सेलेब्रिटीज ड्रग्स का सेवन करते हैं। ऐसी भी खबरें हैं कि एनसीबी द्वारा ड्रग एंगल की जांच में 25 प्रमुख बॉलीवुड हस्तियों को तलब किए जाने की संभावना है।
एनसीबी को दिए अपने बयान में रिया ने सुशांत के लिए ड्रग्स की खरीद में उनकी भूमिका को स्वीकारा और साथ ही पैसे के लेनदेन को संभालने की बात पर भी हामी भरी।