ब्रेकिंग:

राहुल गांधी की अपील ‘युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जश्न न मनाएं’

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 52 साल के हो गए हैं।उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों से अपील करते हुए कहा कि जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं। बतादें कि जहां देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर बवाल जारी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जन्मदिन  सेलिब्रिट नहीं करने का फैसला लिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से रविवार को उनका जन्मदिन नहीं मनाने की अपील की है। राहुल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक संदेश में कहा कि देश के युवा परेशान हैं और सड़कों पर विरोध कर रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके साथ खड़ा होना चाहिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रविवार को 52 साल के हो गए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव (संचार) जयराम रमेश द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक संदेश में राहुल गांधी ने कहा कि देश में माहौल इस समय बेहद चिंताजनक है। युवा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com