ब्रेकिंग:

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 660 मामले, संक्रमितों की संख्या 12 हजार से पार

अशाेेेक यादव, लखनऊ। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। लगातार चौथे दिन कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 500 से ज्यादा रही। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड 660 मामले सामने आए।

यह अबतक का सर्वाधिक केस है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 660 नए मामलों के साथ यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार को पार करते हुए 12319 हो गई है।

इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में 600 से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 208 हो गई है। गुरुवार को यह आंकड़ा 194 था। बीते 24 घंटे में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं दिल्ली में अबतक 5897 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

वर्तमान में कोरोना के 6214 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। शुक्रवार को जारी हुई दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 1835 कोरोना मरीजों का इलाज कोविड हॉस्पिटल में चल रहा है।

जबकि 515 मरीज कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती हैं। 95 कोरोना संक्रमितों को कोविड हेल्थ सेंटर्स में रखा गया है और 2881 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

दूसरी तरफ पूर देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड बना रहा है। कोरोना के पिछले 24 घंटे में छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं। यह अब तक का एक दिन में मिले मरीजों का रिकॉर्ड है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 118447 कोरोना के मरीज हैं। पिछले एक दिन में 6088 मामले सामने आए हैं। वहीं, मृतकों की संख्या 3583 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,12,359 थी।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com