ब्रेकिंग:

परेश रावल राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के नए अध्यक्ष नियुक्त

लखनऊ। बॉलीवुड कलाकार एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद परेश रावल को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

प्रह्लाद पटेल ने कहा, “हमें खुशी है राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने परेश रावल को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हम उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हैं और उनके नेतृत्व में यह नयी ऊंचाइयों तक जाएगा। परेश रावल को 2014 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

30 मई 1955 को जन्मे परेश रावल गुजरात के अहमदाबाद पूर्व से लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।

उन्हें ‘सर’ और ‘वह छोकरी’ फिल्म के लिए सहायक कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।

इसके अलावा वह बेस्ट कॉमेडियन का भी फिल्म फेयर अवार्ड जीत चुके हैं।

उन्होंने सरदार पटेल पर बनी फिल्म में सरदार की भी भूमिका निभाई थी.

जिससे उन्हें बहुत ख्याति मिली थी।

वह चाची 420, हेरा फेरी, नायक, आंखें, हंगामा, हलचल, गरम मसाला, भूल भुलैया, भागम भाग जैसी अनेक फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं।

मुंबई में पढ़े लिखे परेश रावल ने नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी शिक्षा प्राप्त की थी।

उन्होंने 1985 में अर्जुन नामक फिल्म से अपना कैरियर शुरू किया था.

 1986 में बनी फिल्म ‘नाम’ से उन्हें ख्याति मिली।

वह अब तक 100 से अधिक फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं।

वह गुजराती नाटकों के लोकप्रिय अभिनेता भी रहे हैं।

Loading...

Check Also

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ पर फराह खान अब उन सबकी सीटी बजाएगी !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : इस नए साल में, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बेहतरीन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com