ब्रेकिंग:

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे वाराणसी, राज्यपाल ने किया स्वागत, बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चार दिन के दौरे पर आये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीसरे दिन संतकबीर नगर से सीधे दोपहर में वायु सेना के विशेष विमान से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, के साथ येगी सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, मंत्री रवींद्र जायसवाल, सांसद बीपी सरोज और डीएम कौशल राज शर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद भी हैं।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद यहां से सीधे बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) के गेस्ट हाउस पहुंचे। जहां पर रेस्ट करने के बाद शाम को पत्नी के साथ वह बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन करने जाएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति करीब 6 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। बाबा के दर्शन-पूजन के बाद शाम को वापस लखनऊ लौट जाएंगे। राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट से लेकर विश्वनाथ धाम तक सुरक्षा और खुफिया एजेंसिया हाई अलर्ट पर हैं।

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com