अशाेेेक यादव, लखनऊ। अयोध्या में बुधवार को भूमि पूजन होना है। जिसके लिए पीएम मोदी आयोध्या आ रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री भी अयोध्या पहुंच रहे हैं। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और डिप्टी सीएम केशव मौर्य सड़क के रास्ते अयोध्या पहुंचेंगे।
दोनों डिप्टी सीएम पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को भी देखेंगे। साथ ही देशभर से आने वाले संत समाज के लोग और मेहमानों को रिसीव करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
वहीं बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा का कोरोना टेस्ट करवाया गया जो कि निगेटिव आया हैं।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में होने के लिए बुधवार सुबह आयोध्या पहुंच रहे है। वह सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
डिप्टी सीएम 8 बजकर 40 मिनट पर अयोध्या पहुंचेंगे। वह सुबह 10ः25 बजे राम जन्मभूमि अयोध्या धाम भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगें। उनके बाद वह शाम 5ः20 बजे लखनऊ लौट आएंगे।