लखनऊ। उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। बसपा ने इस सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है। रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है। बसपा ने कहा है कि पार्टी न तो इस सीट पर चुनाव लड़ेगी और न किसी पार्टी को सपोर्ट करेगी।
मायावती ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा, ‘बसपा सीमित संसाधनों वाली पार्टी है, जिसका मुकाबला बड़े-बड़े पूंजीपतियों और धन्नासेठों के धनबल पर चलने वाली विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से लगातार होता रहता है। इसलिए पार्टी और इसके जनाधार को नुमाइशी व शाहखर्ची वाली बैठकों से दूर रहकर छोटी-छोटी कैडर बैठकों के बलबूते मजबूत बनाना होगा।’
आपको बता दें कि यूपी की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट सहित पंजाब की संगरूर सीट पर भी उपचुनाव होना है। इन तीनों सीट पर 23 जून को वोटिंग होगी, जबकि 26 जून को वोटों की गिनती की जाएगी।
रामपुर सीट पर नहीं उतारेगी उम्मीदवार
मायावती ने अपने बयान में कहा कि बसपा की कैडर बैठक में उत्तर प्रदेश में 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में एक सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया गया है। मीटिंग में फैसला लिया गया कि बसपा आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव लड़ेगी, लेकिन रामपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी।