राहुल यादव, लखनऊ।
सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को पत्र लिखकर आजम खान व उनके परिवार की स्वास्थय व रमजान के त्यौहार के कारणों से रिखाई की मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि, मो0 आजम खान व उनकी पत्नी दोनों की तबीयत बहुत खराब चल रही है ।
तजीन फातिमा का कुल्ले का आपरेशान हुआ था, अव्यवस्था के चलते उसमें पस आ गया है।
यही नहीं, हाल ही में बाथरूम में फिसल जाने से उनके हाथ की हड्डी भी टूट गयी है।
जिससे वे काफी तकलीफ में हैं ।
तजीन फातिमा विधान सभा की सदस्या हैं और आप हम सभी सदस्यों के संरक्षक हैं ।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार का ध्यान मो० आजम खान एवं उनके परिवार की रिहाई के लिए आक्रष्ट किया था.
तथा उन्होंने भी पत्र लिख मुख्यमंत्री से मोo आजम खान एवं उनके परिवार को यथाशीघ्र रिहा करने हेतु कहा था।
गौरतलब है कि वरिष्ठ सपा नेता एवं सांसद मो0 आजम खान, उनकी पत्नी विधायक तजीन फातिमा, एवं पुत्र पूर्व विधायक अब्दुला आज़म ख़ान जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं ।
मो ० आजम खान नौँ ( 09 ) बार विधान सभा में सदस्य रहे हैं , कई बार मंत्री रहे हैं.
तजीन फातिमा विधानसभा में सदस्य हैं तथा पूर्व में राज्य सभा सदस्य रहीं हैं
और अब्दुला आजम खान पूर्व विधायक हैं ।
चौधरी ने अध्यक्ष से कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लगभग हर जनपद के जेलों से कैदी रिहा भी किये गये हैं ।
दंपति बीमार एवं वृद्ध हैं जिसके चलते जेल में रहते इनको करोना से काफी खतरा बना हुआ है ।