अशाेक यादव, लखनऊ। बीजेपी के सभी 8 राज्यसभा प्रत्याशियों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है। नामांकन के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत सभी बीजेपी के नेता मौजूद रहे।
बीजेपी के सभी 8 राज्यसभा प्रत्याशी राधामोहन दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, लक्ष्मीकांत वाजपेई, संगीता यादव, बाबूराम निषाद, दर्शना सिंह, के लक्ष्मण और मिथिलेश कुमार ने आज नामांकन कर दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में लखनऊ में भाजपा उम्मीदवारों ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।