नई दिल्ली। राज्यसभा की कुल 57 सीटें (15 राज्यों की) खाली हुई थी। इनमें से 41 पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिये गए। अब बची हुई 16 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं। बतादें कि चा वोटिंग की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज है। सीएम गहलोत ने कहा है कि बीजेपी ने बिना वजह यह चुनाव करवाया है। वहीं महाराष्ट्र में सहयोगी दल शिवसेना और NCP भिड़ गए हैं।
चारों ही राज्यों में मुकाबला जोरदार है क्योंकि सभी जगह पार्टियों ने विधानसभा में उनकी विधायी ताकत की तुलना से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं। इसी वजह से पूरे चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका जताई जाती रही। कांग्रेस ने राजस्थान और हरियाणा के विधायकों को एकजुट करके रिसॉर्ट में भी रखा था।
राजस्थान राज्यसभा चुनाव: बीजेपी MLA का वोट खारिज
राजस्थान में बीजेपी विधायक शोभारानी कुशवाह का वोट खारिज हो गया है। वह धौलपुर से विधायक हैं। हालांकि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि मतगणना के समय वैधता तय होगी। दूसरी तरफ राजस्थान में ही बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वोट पर विवाद हुआ है। वहां राजेंद्र राठौड़ और गोविंद डोटासरा में तीखी बहस भी हुई।
गढ़ी विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बीजेपी के पोलिंग एजेंट को अपना वोट दिखाया था. इस बीच गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि उन्होंने भी कैलाश मीणा का वोट देखा है. इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। अब सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जाएगी।
कर्नाटक: JDS के विधायक ने की क्रॉस वोटिंग
कर्नाटक में JDS के विधायक श्रीनिवास गौड़ा ने क्रॉस वोटिंग की। उन्होंने कहा कि मैंने कांग्रेस को वोट डालना, क्योंकि मुझे यह सही लगा।
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव: 180 विधायकों ने डाला वोट
महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में 11.30 बजे तक 180 विधायकों ने वोट डाल दिया है।