अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार से पौधरोपण अभियान का आगाज़ हो गया। प्रदेश की राज्य पाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी लखनऊ के कुकरैल वन क्षेत्र में त्रिशक्ति पौधों का रोपण कर अभियान का शुभारंभ किया, जिसमें मां पार्वती के स्वरूप में कदम्ब, मां दुर्गा के स्वरूप में नीम और मां सरस्वती के स्वरूप में आम का रोपण किया गया।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार के पौधरोपण अभियान की सराहना करते हुए प्रत्येक नागरिक से कम से कम पांच पौधे रोपने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर जनपद में नक्षत्र एवं राशि तथा बोनसाई के गार्डेन एवं पंचतंत्र वाटिकाओं की स्थापना की जाये। साथ ही स्कूली बच्चों को पौध रोपण से जोड़ने के लिए छोटी-छोटी कविताएं और गीत बनाकर उन्हें बांटा जाये।
इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन केपी मलिक, विधायक आशुतोष टंडन और महापौर संयुक्ता भाटिया, डीएफओ रवि कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।