अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में 18वीं विधानासभा के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक रमापति शास्त्री को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलायी।
राजभवन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्यपाल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दिन में 11 बजे शास्त्री को राजभवन में पद की शपथ दिलायी। इस दौरान नवनियुक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भाजपा के वरिष्ठ विधायक शास्त्री को राज्यपाल द्वारा प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। वह स्वयं शपथ ग्रहण करने के बाद अब विधानसभा की बैठक आहूत किये जाने पर नवनिर्वाचित विधायकाें को शपथ दिलायेंगे। इसके बाद उनके द्वारा नये विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को भी संपन्न कराया जायेगा।