राहुल यादव, लखनऊ:
राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एस0जी0पी0जी0आई0एम0एस0 की गवर्निंग बाॅडी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में संस्थान में लीवर सम्बन्धित रोगियों के उपचार के लिये डिपार्टमेंट आॅफ हीपैटोलाॅजी स्थापित किये जाने का निर्णय लिया गया.
जिसमें लीवर आई0सी0यू0 की स्थापना की जायेगी।
संस्थान में इस विभाग के स्थापित होने से लीवर के एडवांस स्टेज उपचार तथा लीवर ट्रांसप्लांट करने में मदद मिलेगी।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि संस्थान में आई0सी0यू0 बेड की संख्या बढ़ाने हेतु प्रस्ताव शीघ्र राज्यसरकार के विचारार्थ भेजा जाये।
एडवांस डायबिटिक एण्ड एण्डोक्राइन सेण्टर के लिये डी0पी0आर0 दो महीने में प्रस्तुत करने के भी निर्देश।
बैठक में डाॅ0 सोनिया नित्यानन्द एग्जीक्यूटिव रजिस्ट्रार को वित्त समिति का सदस्य भी नामित किया गया।