अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ ।भारतरत्न-पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी जी की जयंती (20 अगस्त) पर उतर प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्व0 राजीव गांधी जी को याद किया गया और भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई।स्व0 राजीव गांधी जी की जयंती पर लखनऊ में युवा कांग्रेस द्वारा संगोष्ठी का आयोजन स्नेह नगर आलमबाग में किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में केकेसी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद चंद्रा जी एवं भरतीय युवा कांग्रेस के रास्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री एजाज चौधरी जी मौजूद रहे।संगोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत स्व0 राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई।इस मौके पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ विनोद चंद्रा जी ने कहा कि स्व0 राजीव गांधी जी देश को आधुनिक युग मे ले जाने वाले, सूचना तकनीकी और कम्प्यूटर क्राँति के जनक, शान्ति दूत, युगदृष्टा एवं हिन्दुस्तान को विश्व मे नई पहचान दिलाने, युवाओं को राजनीतिक भागीदारी के तहत 18 वर्ष में मताधिकार दिलाने, संविधान में संशोधन कर पंचायतों को अधिकार दिलाने जैसे असंख्य कार्य किये, जिसके लिये पूरा देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अंकित तिवारी ने कहा की पंचायती राज व्यवस्था,युवाओं को मताधिकार व महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी देकर राजीव गांधी जी ने भारत देश को सामाजिक और राजनीतिक तौर पर शसक्त बनाया।संगोष्ठी में मौजूद कांग्रेस जनो को संबोधित करते हुए लखनऊ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री दीपक पाण्डेय एवं श्री सैयद इमरान ने कहा कि राजीव जी महामानव थे, दूर दृष्टि और उनकी सोच समाज के अंतिम पंक्ति में व्यक्ति को बराबरी और समानता दिलाने की रही है। वह शाँति दूत के रूप में विश्व मे जाने जाते थे। देश की एकता अखण्डता सहित देश के विकास के लिए अनेकों उनके द्वारा कार्य किये गए, जिसके लिये उन्हें युगों, युगों तक याद किया जाएगा।संगोष्ठी में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
राजीव गांधी की जयंती पर उतर प्रदेश युवा कांग्रेस ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की
Loading...