
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर दो पंक्ति की कविता में सरकार पर शनिवार को तीखा तंज करते हुए कहा कि वह अपने लिए खुशहाली का महल बनाने में जुटी है और जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राजा करे महल की तैयारी, प्रजा बेचारी महंगाई की मारी।
राजा करे महल की तैयारी,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2022
प्रजा बेचारी महंगाई की मारी pic.twitter.com/efg6geD4vb
इसके साथ ही उन्होंने मीडिया के कुछ ट्वीट को उद्धृत किया है जिनमें कहा गया है कि पेट्रोल डीजल की कीमतें आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं और पांच दिन में इनकी दर 3.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है जबकि घरेलू सिलेंडर गैस की कीमत 50 रुपये तक महँगी हो गई है।