ब्रेकिंग:

राजस्थान रॉयल्स में दोबारा लौटे शेन वॉर्न, टीम को जिताया था आईपीएल का पहला खिताब

लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक कई सारी टीमें टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमा चुकी हैं।

हालांकि इस टूर्नामेंट की पहली ट्रॉफी जीतने का खिताब राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है।

पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल चैंपियन बनाने वाले शेन वॉर्न को एक बार फिर से राजस्थान रॉयल्स में शामिल किया गया है।

एक बार फिर से इस खिलाड़ी को टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर सेन वॉर्न को इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की टीम में मेंटर नियुक्त किया गया है।

गौरतलब हो कि शेन वॉर्न पहले से ही इस टीम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं।

वहीं अब वह टीम के मेंटर भी नियुक्त कर दिए गए हैं।

शेन वॉर्न साल 2008 से ही राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हुए हैं।

उन्होने आईपीएल के शुरूआती सीजन में ही इस टीम को आईपीएल का खिताब दिलाया था।

वहीं अब टीम के मेंटर के रूप में जुड़ने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद टीम आगामी सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती है।

गौरतलब हो कि इस टीम की कप्तानी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के हाथों में ही दी जा सकती है।

टीम के मेंटर के तौर पर शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के साथ काम करेंगे।

यह दोनों साल 2003 से 2007 तक विक्टोरिया टीम में एक साथ खेल भी चुके हैं।

शेनवॉर्न ने कहा अपनी गहरी भूमिका के बारे में कहूं तो रॉयल्स के साथ हमेशा अच्छा अहसास है, मेरीटीम-मेरा परिवार।

जिस फ्रेंचाइजी को मैं इतना प्यार करता हूं।

उसके सभी स्तर पर काम करना रोमांच भरा होगा।’

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com