अशाेेेक यादव, लखनऊ। राजधानी में कोविड अस्पतालों में मरीजों की देखभाल बेहतर तरीके से नहीं हो रही है। कई जगह तमाम तरह की शिकायतें आ रही हैं। इन अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं बेहतर मिलें। इसके लिए प्रशासनिक अफसरों को नोडल अधिकारी बनाकर तैनाती दी गई है।
ये अफसर निगरानी रखने के साथ कोई कमी हुई, तो अन्य विभागों को निर्देश देकर उनको पूरा करवाने में सक्षम होंगे। डीएम की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं। इसके पूर्व डीएम ने जिले के अन्य अफसरों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
डीएम ने बताया कि एएसडीएम ज्योत्सना यादव को केजीएमयू, एरा मेडिकल कॉलेज, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह एसीएम प्रथम विकास सिंह को एआर अस्पताल, एसीएम तृतीय रोशनी यादव को ईएसआई अस्पताल, लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय, टीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एसीएम चतुर्थ अजय कुमार राय को मेयो हॉस्पिटल, चंदन हॉस्पिटल, अथर्व कैंसर अस्पताल आईआईएम रोड, एसीएम पंचम सीमा पाण्डेय को शेखर अस्पताल इन्दिरा नगर, एसडीएम बीकेटी संतोष कुमार को आरएएसएम संयुक्त चिकित्सालय, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एसडीएम सरोजनीनगर प्रफुल्ल त्रिपाठी को हज हाउस कोविड सेंटर, एसजीपीजीआई, एसडीएम सदर सूर्यकांत त्रिपाठी को आनन्दी वाटर पार्क कोविड सेंटर, तहसीलदार सरोजनीनगर उमेश सिंह को प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंसज का नोडल अधिकारी तैनात किया गया है।
पिछले हप्ते सरोजनीनगर हज हाउस कोविड अस्पताल में खाने-पीने की गुणवत्ता पर काफी सवाल उठे थे। नाराज़ मरीजों ने जमकर बवाल किया था। माना जा रहा है कि इस मामले की भनक सीएम को भी लग गयी थी। इसलिए अस्पतालों के लिए नोडल अफसरों को नियुक्त करने का निर्देश दिया है।