अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। मई में भी एनसीआर और लखनऊ समेत कुछ अन्य जिलों में केस बढ़ रहे हैं। बता दें, स्कूल के बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लखनऊ में महज दो दिनों में तीन स्कूल बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन स्कूलों में जीडी गोयनका, कैथेड्रल और द मिलेनियम स्कूल के बच्चे शामिल हैं। मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। 24 घंटे में प्रदेश में 335 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं, 265 मरीज रिकवर भी हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, कैथेड्रल स्कूल में एक बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि जीडी गोयनका और द मिलेनियम स्कूल में भी एक-एक बच्चा संक्रमण की चपेट में आ गया है।