ब्रेकिंग:

राजद अध्यक्ष पद के लिए एक मात्र उम्मीदवार जगदानन्द सिंह का नामांकन वैद्य पाया गया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आज एक मात्र नामांकन निवर्तमान अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 तनवीर हसन के साथ हीं राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चैधरी, सहायक राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन, सहायक राज्य निर्वाचन पदाधिकारी ई0 अशोक यादव, देवकिशुन ठाकुर, सारिका पासवान के समक्ष किया गया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी, राष्ट्रीय महासचिव जयप्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ0 कांति सिंह, बिहार सरकार के मंत्र प्रो0 चन्द्रशेखर यादव, डाॅ0 शमीम अहमद, सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री वृषिण पटेल, विजय कृष्ण सहित दर्जनों विधायक एवं सैंकड़ों की संख्या में राजद के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सिंह द्वारा चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। प्रत्येक सेट में राज्य परिषद के दस-दस सदस्यों के हस्ताक्षर हैं।प्रस्तावकों में तेजस्वी प्रसाद यादव, श्रीमती राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, डाॅ0 रामचन्द्र पूर्वे, अब्दुलबारी सिद्दिकी, जय प्रकाश नारायण यादव, श्याम रजक, भोला यादव, वृषिण पटेल, अशोक कुमार सिंह, विजय कृष्ण, अर्जुन राय, वीरेन्द्र, एज्या यादव, मो0 कारी सोहैब, सुबेदार दास, दीननाथ सिंह यादव, शिवचन्द्र राम, राजवंशी महतो, आजाद गांधी, रणविजय साहू, सतीश कुमार, फतेह बहादुर सिंह, राहुल तिवारी, कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, श्रीमती रेखा देवी, अत्रीमुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव, विजय कुमार, रामवृक्ष सदा, विजय प्रकाश, रविन्द्र सिंह, श्रीमती स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, ऋषि मिश्रा, डाॅ0 उपेन्द्र प्रसाद सिंह, डाॅ0 नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, सुरेश पासवान, विश्व मोहन कुमार, श्रीमती समता देवी, दीनानाथ सिंह यादव के नाम शामिल हैं।राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डाॅ0 तनवीर हसन ने बताया कि सिंह द्वारा दाखिल नामाकंन का चारों सेट वैद्य पाया गया। कल 20 सितम्बर, 2022 को नाम वापस लेने की तिथि निर्धारित है। अध्यक्ष पद के एक मात्र उम्मीदवार जगदानन्द सिंह यदि कल नाम वापस नहीं लेते हैं तो उनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कल कर दी जायेगी जिसकी औपचारिक घोषणा 21 सितम्बर, 2022 को आयोजित राज्य परिषद की बैठक में की जायेगी और उन्हें निर्वाचन संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा आसनसोल-नौतनवा-आसनसोल पूजा विशेष गाड़ी के संचालन में बदलाव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों में यात्रियों की होने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com