ब्रेकिंग:

राजकीय इंटर कॉलेजों के 3317 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर को

अशाेक यादव, लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए चयनित हुए अभ्यर्थियों के तैनाती के लिए शिक्षक गुरुवार तक आवेदन कर सकेंगे। इन्हें 16 अक्तूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों के मोबाइल नम्बर / ई-मेल आईडी पर नियुक्ति पत्र भेजा जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए 3,317 सहायक अध्यापकों का चयन लोक सेवा आयोग ने किया है। 

इनकी तैनाती के लिए वेबसाइट 26 सितम्बर से खोली गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी है कि शिक्षकों द्वारा अपने वरीयता क्रम के अनुसार स्कूल चयनित किए जा रहे हैं।

कला, हिन्दी व सामाजिक विज्ञान विषयों के अध्यापकों के अलावा बाकी सभी शिक्षकों को स्कूल चुनना है। जिन अभ्यर्थियों का औपबंधित चयन हुआ है और वे अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, विभाग उनके संदर्भ में आयोग से समन्वय स्थापित कर जल्द ही उनकी नियुक्ति के विषय में कार्रवाई करेगा।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com