ब्रेकिंग:

रसिया ने उड़ाए यूक्रेन के सैन्य और हवाई अड्डे, रूस सेना बोली- हमने अभी तक किसी आम नागरिक को नहीं बनाया निशाना

कीव। रसिया यूक्रेन का महायुद्ध शुरू हो चुका है। जिसमें सबसे पहले रुस की तरफ से यूक्रेन पर हमला शुरू किया गया है। जानकारी के मुताबिक हमले में रूस ने यूक्रेन के हवाई और सैन्य अड्डों को भी उड़ा दिया गया है। इतना ही नहीं, हमला शुरू होते ही यूक्रेन की ओर भी अब बयान जारी कर कहा गया है कि वह भी हार मानने वालों में से नहीं है। इस युद्ध का वह जमकर सामना करेंगे और जीत भी हासिल करेंगे। हालांकि अभी लगातार यूक्रेन में धमाकों की आवाजें गूंज रही है। यूक्रेन को काफी हद तक क्षति पहुंच चुकी है।

गुरुवार को जब यूक्रेन धमाकों से गूंजने लगा उसी वक्त यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी भाषा में संबोधन किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग और सरकार शांति चाहती है। मगर हम पर हमला होता है या हमारे देश को हमसे छीनने की कोशिश होती है, आजादी छीनने की कोशिश होती है, हमारे बच्चों की जिंदगी छीनने की कोशिश होती है तो हम अपना बचाव करेंगे। उन्होंने रूस के लिए कहा कि जब आप हमपर हमला करेंगे तो हमारा सीना देखेंगे, हमारी पीठ नहीं।

एक ओर जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपना बयान जारी किया, वहीं रूसी सेना का भी बयान आ चुका है। उनका कहना है कि उन्होंने अभी तक किसी भी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया है। केवल सेना के अड्डों को ही निशाना बनाया है। जिसमें यूक्रेन के एयर बेस, मिलिट्री बेस शामिल है। यह बनाया इसलिए जारी किया गया क्योंकि इससे पहले खबरें आई कि यूक्रेन में कई जगहों पर धमाके सुनाइ दिए है।

रूस ने नागरिक उड़ानों के लिए बंद किया हवाई क्षेत्र

यूक्रेन की सीमा के पास सैन्य उपकरणों के उपयोग के कारण उत्पन्न सुरक्षा खतरे के बीच रूसी हवाई क्षेत्र नागरिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। एक विमानन अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, हथियारों और सैन्य उपकरणों के उपयोग के कारण नागरिक विमान उड़ानों की सुरक्षा के लिए यूक्रेन की पश्चिमी सीमा और आगे बेलारूस की पश्चिमी सीमा के साथ लगे हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल बंद किया गया है।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com