ब्रेकिंग:

रविवार को लाखों स्टूडेंट देंगे पीसीएस प्री का एग्जाम, दो फोटो और आईडी प्रूफ लाना जरूरी

 लखनऊ। कल यानि 12 जून को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि यूपीपीएससी की पीसीएस प्री की परीक्षा 28 जिलों में कराई जाएगी। इसके लिए कुल 1303 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा के लिए 6,02,974 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।यूपीपीएससी ने पीसीएस प्री परीक्षा 2022 के लिए 16 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया था। पिछले साल की अपेक्षा इस बार आवेदन कम आए है।

इस बार 6,02,974 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक कराई जाएगी।

एग्जाम कंट्रोलर अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा दो फोटो और पहचान पत्र की मूल के साथ फोटोकॉपी भी लाना होगा। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को आधा घंटे पहले पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

Loading...

Check Also

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने एएमसी स्टेडियम में अग्निवीर अभ्यर्थियों को प्रोत्साहित किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com