लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा सिर में लगी चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह भारतीय टीम में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है।
जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पहले मैच में पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की बाउंसर हेलमेट पर लगी।
जडेजा को पारी के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट भी आ गयी थी। इसके बावजूद जडेजा ने मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाये और पांच चौके और एक छक्का लगाया था। भारत को 161 के स्कोर पर पहुंचाया।
इसके बाद उनके स्थान पर युजवेंद्र चहल को कनकशन खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया। जिसका ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने विरोध किया था। चहल ने भारत की ओर से तीन विकेट लिए।
बीसीसीआई ने ट्वीट में बताया कि जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है। जडेजा की जगह पर अब शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में जगह दी गई है। सीरीज का दूसरा टी-20 मैच सिडनी में 6 दिसंबर को खेला जाएगा।