मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के गाना केसरिया की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। अयान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर फिल्म ब्रह्मास्त्र बनाई है। इस फिल्म के निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के गाने केसरिया की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “प्यार रोशनी है! एक प्यार – जो फिल्म से परे, और जीवन में आग की तरह फैल गया। तो ये रहा, हमारा लव पोस्टर! समय इसके लिए सही लगता है, इन दिनों हवा में कुछ ज्यादा ही प्यार है।और इसके साथ, केसरिया, प्रीतम (दादा), अमिताभ भट्टाचार्य, अरिजीत के जादू की एक छोटा सी झलक।”
गौरतलब है कि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फॉक्स स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित ब्रह्मास्त्र 09 सितंबर को पांच भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी अहम किरदार में नजर आएंगे।