जाने माने अभिजनेता रजनीकांत ने गुरुवार को कहा कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। पार्टी बनाने की घोषणा करके रजनीकांत ने इस संबंध में वर्षों से लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगा दिया है।
रजनीकांत ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी 2021 विधानसभा चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी।
तमिलनाडु में अगले वर्ष अप्रैल-मई के बीच विधानस चुनाव होने हैं।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनका दल ‘‘जनता के भारी सहयोग से चुनाव जीतेगा।’’
रजनीकांत में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,‘‘ आने वाले विधानसभा चुनाव में ,यकीनन आध्यात्मिक राजनीति का उद्भव होगा।
एक चमत्कार होगा।’’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में घोषणा 31दिसंबर को की जाएगी और फिर अगले साल जनवरी में इसे लॉन्च करेंगे।