लखनऊ।
एक दिन के दौरे पर लखनऊ आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मंगलवार को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने मुलाकात की। धर्म गुरू ने रक्षा मंत्री से इराक जाने वाले जायरीनों पर लगी रोक हटाने की मांग की।
शिया धर्म गुरू ने कहा कि करबला ईराक़ में हज़रत इमाम हुसैन और नजफ़ इराक में हज़रत अली के पवित्र रौजे हैं। जहां भारत सहित दुनिया भर के जायरीन हर वर्ष अपनी अकीदत लेकर पहुंचते हैं।
ईरान-अमेरिका तनाव के दौरान भारत सरकार ने जनवरी 2020 में इराक जाने पर रोक लगा दी थी। साथ ही अब इमीग्रेशन क्लीरियंस पर भी रोक लगा दी गयी थी।
धर्म गुरू ने रक्षा मंत्री को बताया कि 2 सप्ताह बाद हजरत इमाम अली का जन्मदिन है। इस मौके पर दुनिया भर के लोग इराक जाते हैं। लेकिन भारत सरकार द्वारा ईराक यात्रा पर प्रतिबंध के चलते भारतीय मुसलमानों में बेचैनी है।
मौलाना ने कहा कि हमारी गुजारिश है कि भारत सरकार इराक जाने के लिए जायरीनों को जल्द से जल्द इमीग्रेशन क्लीरियंस पर लगी रोक हटा ले। ताकि श्रद्धालु ईराक जा सकें। मौलाना की अपील पर रक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार इस जल्द ही कोई निर्णय लेगी।
रक्षा मंत्री और मौलाना यासुब अब्बास की मुलाकात के दौरान रायबरेली के बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत भी मौजूद रहे।