- रक्तदान, महादान रक्तदान का कोई विकल्प नहीं
कासगंज। रोटरी क्लब आफ कासगंज सिटी एवं अखण्ड भारत सेवा न्यास द्वारा सुमंत कुमार माहेष्वरी इंटर कालेज के सामने स्थित संघ कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने शिविर में पहंुच कर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान कर किसी की जान बचाई जा सकती है। रक्तदानए महादान है। इससे बड़ा कोई दान नहीं है। ईओ सोरों कुलकमल सिंह ने भी रक्तदान कर अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया। शिविर में 64 पंजीकरण हुये थे तथा 55 लोगों द्वारा रक्तदान किया जा चुका था। इस अवसर पर अनूप गुप्ता, केशव अग्रवाल, अरूण, अवनीश एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे। तत्काल जिलाधिकारी ने बांकनेर में इंटरलाकिंग कार्य का लोकार्पण भी किया।