राहुल यादव, लखनऊ। होली के पावन पर्व के अवसर पर बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।
विराज सागर दास ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सभी को नई ऊर्जा और उमंग के साथ देश और समाज के विकास और उन्नति के लिए जुटने का संकल्प लेना चाहिए।
विराज सागर दास ने इस कोरोना काल में प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सजगता एवं सहजता के साथ होली का त्योहार मनायें।