ब्रेकिंग:

योग दिवस के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें देशवासी: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से योग दिवस की तैयारियों में जुटने का आह्वान करते हुए सभी से इसमें पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने तथा योग का अपने जीवन में शामिल करने की अपील की है। मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 21 जून को आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है और इस बार का थी मानवता के लिए योग रखा गया है।

उन्होंने कहा कि आप सभी कोराेना से संबंधित सावधानियां बरतते हुए योग दिवस से संबंधित कार्यक्रमों हिस्सा लें और इसकी तैयारियों में जुट जायें। इस बारे के योग दिवस से संबंधित विशेषाताओं को साझा करते हुए उन्होंने कहा , बार इस बार देश-विदेश में ‘योग दिवस’ पर कुछ नयी चीजें की जा रही हैं और इन्हीं में से एक है गार्डियन रिंग यह एक बड़ा ही अनोखा कार्यक्रम होगा। इसमें सूर्य की गति को सेलिब्रेट किया जाएगा, यानी, सूरज जैसे-जैसे यात्रा करेगा, धरती के अलग-अलग हिस्सों से, हम, योग के जरिये उसका स्वागत करेंगे।

अलग-अलग देशों में भारतीय मिशन में वहाँ के स्थानीय समय के मुताबिक सूर्योदय के समय योग कार्यक्रम आयोजित करेंगे। एक देश के बाद दूसरे देश से कार्यक्रम शुरू होगा। पूरब से पश्चिम तक निरंतर यात्रा चलती रहेगी, फिर ऐसे ही, ये, आगे बढ़ता रहेगा। ” उन्होंने कहा कि इस बार ‘अमृत महोत्सव’ को ध्यान में रखते हुए देश के 75 प्रमुख स्थानों पर ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन होगा। इस अवसर पर कई संगठन और देशवासी अपने-अपने स्तर पर अपने-अपने क्षेत्र की खास जगहों पर कुछ न कुछ नया करने की तैयारी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, मैं, आपसे भी ये आग्रह करूँगा, इस बार योग दिवस मनाने के लिए, आप, अपने शहर, कस्बे या गाँव के किसी ऐसी जगह चुनें, जो सबसे खास हो। ये जगह कोई प्राचीन मंदिर और पर्यटन केंद्र हो सकता है, या फिर, किसी प्रसिद्ध नदी, झील या तालाब का किनारा भी हो सकता है। इससे योग के साथ-साथ आपके क्षेत्र की पहचान भी बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय ‘योग दिवस’ को लेकर 100 दिन का काउंटडाउन भी जारी है। दिल्ली में 100वें दिन और 75वें दिन के काउंटडाउन कार्यक्रम हुए हैं। वहीं, असम के शिवसागर में 50वें और हैदराबाद में 25वें काउंटडाउन आयोजित किये गए।। उन्होंने कहा, “ मैं चाहूँगा कि आप भी अपने यहाँ अभी से ‘योग दिवस’ की तैयारियाँ शुरू कर दीजिये। ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलिए, हर किसी को ‘योग दिवस’ के कार्यक्रम में जुड़ने के लिए आग्रह कीजिये, प्रेरित कीजिये। मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी ‘योग दिवस’ में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेंगे, साथ ही योग को अपने दैनिक जीवन में भी अपनाएंगे।

Loading...

Check Also

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उत्तर रेलवे के 151 स्टेशन बनेंगे आधुनिक

सूर्योदय भारत समाचार, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त 2023 में शुरू किया …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com