अशाेक यादव, लखनऊ। शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को सीएम योगी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ‘धर्मों के बीच नफरत’ बढ़ी है और राज्य में अब बदलाव का समय आ गया है।
आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने हमेशा कहा कि राजनीति लोगों के कल्याण के लिए होनी चाहिए। यह शिवसेना की राजनीति में परिलक्षित होता है। शासन धर्म के लिये नहीं बल्कि लोगों के कल्याण के लिए है। बीजेपी ने उन वादों को कभी पूरा नहीं किया जिसका पार्टी ने वादा किया।
उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने केवल घृणा और डर फैलाया. उन्होंने केवल यही बात की कि प्रदेश खतरे में है। यह श्रीराम की धरती है। यहां कोई खतरा नहीं है।