ब्रेकिंग:

योगी सरकार पर अखिलेश यादव का तंज, भाजपा केवल करती है छलावे की राजनीति

अशाेेेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी जो कहती है, वह पूरा भी करती है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा की तरह नहीं हैं, जो अपने किए हुए वादों को भूल जाएं।

दरअसल यह बात उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए जाने के बाद कही है। दरअसल अखिलेश यादव ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा में शीर्ष रैंक प्राप्त 50-50 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने का जो वादा किया गया था उसे निभाया गया है।

सपा की ओर से की गई इस घोषणा के फलस्वरूप ही पार्टी की ओर से 24 अगस्त 2020 से श्रेष्ठता प्राप्त 96 छात्र-छात्राओं को लैपटाप बांटे गए है। इस दौरान अखिलेश यादव के निर्देश पर जिलाध्यक्षों, सदस्य विधान सभा और सदस्य विधान परिषद आदि के द्वारा श्रेष्ठता प्राप्त छात्रों-छात्राओं के निवास तक जाकर लैपटाप दिए गए हैं। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता को भी सम्मानित किया गया है।

इण्टरमीडियट परीक्षा 2020 में 22वीं रैंक प्राप्त तक के 50 की सूची में 47 छात्रों को लैपटाप दिये गये। इनमें जनपद बागपत, उन्नाव, फतेहपुर  के चार-चार, लखनऊ और कानपुर नगर के तीन-तीन, प्रयागराज समेत कई जिलों के छात्रों को लैपटाप दिये गये हैं

जिनमें बागपत के छात्र अनुराग मलिक को प्रथम रैंक, प्रयागराज के प्रांजल सिंह पटेल को द्वितीय रैंक, औरैया के उत्कर्ष शुक्ला को तीसरी रैंक, उन्नाव के वैभव द्विवेदी को चौथी रैंक, सुल्तानपुर की आकांक्षा सिंह को पांचवी रैंक, बागपत की ही सीमा कौशिक को 6वीं रैंक प्राप्त छात्र-छात्राएं शामिल है।

इसी तरह हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2020 में 50 उच्च रैंक प्राप्त छात्रों में से 49 को लैपटाप देकर उनके माता-पिता के साथ उनको सम्मानित किया गया। इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में छात्र-छात्राओं और युवाओं की बेहतरी के लिए अनेक कदम उठाए गए थे। छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा के लिए जहां कन्या विद्याधन दिया गया था।

वहीं मेधावी छात्र-छात्राओं को 18 लाख लैपटाप दिए गए थे। ये लैपटाप अभी तक भी प्रयोग में हैं। जबकि नौजवानों के लिए समाजवादी स्वरोजगार योजना तथा कौशल विकास प्रशिक्षण जैसी तमाम योजनाएं लागू की गई थी। सरकार ने नौजवानों को स्मार्टफोन देने का भी वादा किया था।

उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने भी युवाओं को लैपटाप देने का वादा अपने चुनाव संकल्प पत्र में किया था लेकिन आज तक भाजपा सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया। उसने कहा था कॉलेज में दाखिला लेने पर प्रदेश के सभी युवाओं को बिना जाति और धर्म के भेदभाव के मुफ्त लैपटाप दिया जाएगा।

राज्य के सभी युवाओं को कालेज में दाखिला लेने पर स्वामी विवेकानन्द युवा इंटरनेट योजना के अंतर्गत हर महीने एक जीबी इंटरनेट मुफ्त देने का भी वादा अपने कथित लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किया था। भाजपा ने सभी कालेजो, विश्वविद्यालयों में मुफ्त वाईफाई सुविधा देने का भी वादा किया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा धोखाधड़ी की राजनीति करती है। उसके झांसे में अब कोई आने वाला नहीं है। युवा पीढ़ी को तो सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा राज में ही हुआ है। उनका भविष्य अंधकार में है। वैसे भी अब तो भाजपा सरकार के कार्यकाल के चन्द महीने ही बचे हैं। जब अभी तक भाजपा को अपने वादे याद नहीं आए तो अगले कुछ दिनों में वह क्या कर पाएगी? वादा खिलाफी भ्रष्टाचार की गिनती में आता है। जनता हर वादे की भाजपा से जवाबदेही लेगी।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com