ब्रेकिंग:

योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मायावती ने बोला हमला, कहा- इनका कार्यकाल अति-निराशाजनक

496976306

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी  सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने पर मनाये गये जश्न पर तंज कसते हुये बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि योगी सरकार गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समास्यायों को काबू पाने में विफल रही है।

सुश्री मायावती ने मंगलवार को ट्वीट किया “ यूपी भाजपा सरकार ने 100 दिन के कार्यकाल का काफी जश्न मना लिया किन्तु गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि की ज्वलन्त समस्याओं को दूर करने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने, सभी जाति व धर्माें में आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द पैदा करने के मामले में इनका कार्यकाल उदासीन व अति-निराशाजनक।”

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुये कहा था कि उनकी सरकार जन अपेक्षाओं पर खरी उतरी है और जनता ने समाजवादी पार्टी (सपा), बसपा और कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com