ब्रेकिंग:

योगी के शपथ ग्रहण से पहले स्वाति सिंह ने कहा- आइये, इन गौरव पूर्ण क्षणों के साक्षी बनें

अशाेक यादव, लखनऊ। योगी आदित्यनाथ आज 25 मार्च को दोबार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। आज राजधानी लखनऊ स्थित इकाना स्टेडियम में योगी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले पूर्व विधायक व मंत्री रहीं स्वाति सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनने की शुभकामनाएं दी हैं।

ऐसे में चर्चा है कि इस बार पूर्व मंत्री स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है। योगी सरकार प्रथम में चर्चित मंत्री रहीं स्वाति सिंह को इस बार भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। हालांकि, उनके पति दयाशंकर सिंह बलिया से चुनाव जीते हैं। योगी आदित्यनाथ के शपथ से पहले स्वाति सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ को सीएम बनने की शुभकामनाएं दी हैं।

स्वाति सिंह ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ” ऐतिहासिक, अविस्मरणीय और गौरवशाली अवसर ” आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर योगी आदित्यनाथ महाराज के शपथ ग्रहण के गरिमा पूर्ण अवसर पर हम समस्त प्रदेश वासियों की ओर से आपको अनन्त मंगल कामनाएं – हार्दिक शुभकामनाएं !! आइये , गृह राज्य की प्रगति, उन्नति और समृद्धि की स्वर्णिम यात्रा में हम सभी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व के अनुगामी बनें , सहभागी बनें , इन गौरव पूर्ण क्षणों के साक्षी बनें।

स्वाति सिंह को नहीं मिला टिकट

2017 विधानसभा चुनाव से पहले दयाशंकर सिंह की मायावती पर टिप्पणी के बाद बीएसपी नेताओं ने पलटवार किया था। इसके बाद से स्वाति सिंह चर्चा में आ गई थीं। स्वाति सिंह को बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट दिया था। उन्हें जीत के बाद मंत्री पद भी दिया गया था। लेकिन इस बार इस सीट से स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह दोनों टिकट मांग रहे थे। ऐसे में बीजेपी ने दोनों को इस सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया था। हालांकि, दयाशंकर सिंह को बलिया शहर से टिकट दिया गया था।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com